फर्जी डाॅक्टरों और नर्सिंग होम के खिलाफ आंदोलन करना महँगा पड़ सकता है सांसद पप्पू यादव को
![](https://www.pnn24.in/wp-content/uploads/2017/12/20170813_125418-2.jpg)
![]( https://www.pnn24.in/wp-content/uploads/2024/04/pp.jpeg)
अनिल कुमार.
बिहार. डाॅक्टरों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन और प्राईवेट नर्सिंग होम में हंगामा करना सांसद पप्पू यादव को महँगा पड़ सकता है। कुछ दिनों पहले सांसद पप्पू यादव ने कंकड़बाग स्थित शिव नर्सिंग होम मे अपने समर्थकों के साथ हंगामा किया था। इस मामले मे नर्सिंग होम के मालिक ने कंकड़बाग थाने में सांसद और उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिस पर थाना ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट देने के लिए आवेदन दिया है।