विजिलेंस का ‘डबल ट्रैप’, सीओ और एपीपी रिश्वत लेते गिरफ्तार
सुमित भगत (सनी)
बुधवार को बिहार में निगरानी ने दो सरकारी सेवकों को रिश्वत लेेते रंगे हाथ पकड़ा. पहला मामला सीतामढ़ी का है जहां निगरानी विभाग ने अपर लोक अभियोजक सतेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया. विजिलेंस की टीम ने उन्हें उस वक्त दबोचा जब वो 21 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे.
निगरानी की टीम ने उन्हें डुमरा के शंकर चौक से गिरफ्तार किया. दूसरा मामला नालंदा का है जहां निगरानी ने एक सीओ यानी अंचलाधिकारी को घूस लेते दबोचा. पकड़े गये सीओ का नाम सुबोध कुमार है जो हिलसा के सीओ हैं. वो जमीन सम्बंधित मामले में घूस ले रहे थे.