बिहार – अब सरकारी स्कूल मे किताब के बदले मे मिलेगा पैसा
अनिल कुमार.
बिहार सरकार आए दिन भ्रष्टाचार से निपटने के लिए नये नये तरीके अपना रही है फिर भी राज्य सरकार के कर्मचारी किसी न किसी तरह से घोटाला को अंजाम दे ही देते हैं। राज्य के लगभग 72 हजार प्राथमिक विद्यालयों और मध्य विद्यालयों में लगभग दो करोड़ से अधिक बच्चें पढ़ते हैं । इन सभी बच्चों को किताब समय पर मुहैया कराना शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है । सत्र शुरू होने के छः माह बाद भी स्कूल के बच्चों को किताब नहीं मिल पाती है । यह समस्या हर साल बनी रहती है । इससे निजात पाने के लिए शिक्षा विभाग ने नई रणनीति बनाई है । शिक्षा विभाग ने अगले साल से कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को उनके खाते मे पुस्तक की राशि देने की तैयारी की है । इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से बच्चों का बैंक खाता 31मार्च के पहले हर हाल में खुलवाने का निर्देश दिया गया है । पुस्तक के छपाई मे खर्च के हिसाब से बच्चों के खाते मे किताब खरीद के लिए राशि दी जाएगी