बिहार : इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश, कुख्यात अपराधी उपेंद्र चौधरी समेत 4 गिरफ्तार
गोपाल जी.
गया पुलिस ने इंटर स्टेट लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है. कुख्यात उपेन्द्र चौधरी समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से 4 देसी कट्टा,6 राइफल, 20 गोली और चोरी के 3 मोटर साइकिल बरामद किये गये हैं. पूरे मामले की जनाकरी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार नीमचक बथानी डीएसपी के नेतृत्व में अतरी और गेहलौर थाना की पुलिस के साथ टेक्निकल सेल की टीम में अतरी के जेठियन घाटी में छापामारी की जिसमें पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है.
गिरफ्तार आरोपी में कुख्यात उपेन्द्र चौधरी के साथ ही हरिनंदन यादव, शंभू यादव और राकेश कुमार हैं और इसमें से कई आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट एवं अन्य मामला में जेल जा चुका हैं. पुलिस के मुताबिक ये लोग एक साथ किसी लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे, जिसकी गुप्त सूचना उन्हें मिली थी जिसके बाद एक स्पेशल टीम बनायी गयी जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.