प्रशासन के लापरवाही के कारण फुलवारीशरीफ में दो समुदायों के बीच हिंसक आगजनी:-
अनिल कुमार.
झंडा बैनर ताँगने को लेकर पिछले एक सप्ताह से चल रहे तनाव ने कल शाम फुलवारीशरीफ थाने के इशोपुर में हिंसक रूप ले लिया । जिसमें दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया और फायरिंग भी किया. गोनपुरा से बैंड बाजे के साथ जुलूस निकला ही था कि कुछ ही समय बाद राय चौक से होकर बढ़ई टोला पहुँचते ही किसी उपद्रवी ने पथराव कर दिया और देखते देखते उपद्रवियों ने दो मोटरसाइकल और अनेकों गुमटियों में आग लगा दी । इसी बीच जुलूस में से किसी ने फायरिंग कर दिया और दोनों समुदायों के बीच जमकर फायरिंग हुआ ।उपद्रवियों ने सड़क के किनारे दोनों तरफ बने घरों पर भी जमकर पथराव किया ।
हँगामा शाम करीब साढ़े पाँच बजे शुरू हुआ और इसी बीच मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का काफिला खानकाह मुजिबिया में उर्स को लेकर पहुँचे, भारी पुलिस बलों के मौजूदगी मे सीएम के कार्यक्रम को संपन्न कराया गया । इस बीच बिजली विभाग के कृपा से बिजली भी गुल हो गयी और उपद्रवियों ने इसका जमकर फायदा उठाया और पत्थरबाजी तेज कर दी, जिसमें डीआईजी राजेश कुमार की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । इस पथराव में डीआईजी घायल भी हो गयें ।
घटना के बाद भारी पुलिस बल वहाँ कैंप करने लगा है और एसएसपी मनु महाराज, डीएम संजय अग्रवाल, आईजी नैयर हसनैन खाँ, सहित कई डीएसपी और कई थाने के थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ मौहौल को शांत करने में लगे हुए हैं । अभी स्थिति शांतिपूर्ण है ।