कानपुर लावारिस अटैची – बैग में बम की आशंका से पुलिस के छूटे पसीने
इब्ने हसन जैदी.
कानपुर. काकादेव थानाक्षेत्र में सड़क किनारे लावारिस अटैची व बैग देख बम की दहशत फैल गई। सूचना पर दो थानाक्षेत्रों की पुलिस फोर्स पहुंची और जांच पड़ताल की। बैग में दस्तावेज निकलने पर पुलिस व जनता ने राहत की सांस ली। काकादेव के चैन फैक्ट्री चौराहे से चंद कदम दूरी पर भाग्य हॉस्पिटल के पास सड़क पर एक अटैची व बैग लावारिस हालत में लोगों ने देखा। बैग व अटैची में बम की आशंका पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को 100 नम्बर पर सूचना दी।
जानकारी मिलते ही फजलगंज व काकादेव थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने सावधानी के साथ अटैची व बैग को खोला तो उसमें दस्तावेज व कपड़े निकले। बम न निकलने पर पुलिस व जनता ने राहत की सांस ली। काकादेव एसओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि बैग व अटैची को लेकर उसमें बरामद दस्तावेजों के आधार पर मालिक का पता किया जा रहा है।