पांच दिन के अंदर दो मंदिरों से करोड़ो की अष्टधातु की मूर्ति चोरी, हवा मे तीर चला रही है पुलिस
आजमगढ़।। निजामाबाद थाना क्षेत्र के परवेजाबाद गांव के गत 15 दिसंबर की रात अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हुई थी। अभी उस मामले में खुलासा नहीं हुआ कि एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए महराजगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित मंदिर में स्थापित करोड़ों की अष्टधातु की मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग मंदिर में उमड़ पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि महराजगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में वर्ष 1962 में गांव के भागवत सिंह ने ठाकुर जी के मंदिर का निर्माण कराया। उसमें राम-जानकी, लक्ष्मण व हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई। उनके निधन के बाद मंदिर की देख-भाल उनके भाई हरिद्वार के वंशज लोग करते रहे थे। वर्तमान में भी उन्हीं के परिवार के रामविजय सिंह व संतविजय ¨सह के परिवार के सदस्य मंदिर में पूजा पाठ करते हैं।
बुधवार की रात मौका पाकर किसी समय चोरों ने मंदिर से बेशकीमती करोड़ों की मूर्तियों को उठा ले गए। घटना की जानकारी गुरुवार की भोर करीब चार बजे नित्य की भांति रामविजय सिंह मंदिर में जब घंटा बजाने के लिए उठे तो देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला था और वहां स्थापित प्रतिमाएं गायब थीं। उन्होंने ने घटना की जानकारी तत्काल 100 नंबर की पुलिस को दी। इसकी सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। मंदिर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित खेत में प्रतिमा पर लगी माला व वस्त्र पड़े मिले।