रिश्तेदार या दुश्मन – ज़ालिम ने कर लिया रिश्तेदारी में आकर बच्चो का अपहरण
बरेली के थाना इज्जतनगर इलाके में तीन बच्चों का अपहरण हो गया है। अपहरण की इस सनसनीखेज वारदात को उसके रिश्तेदार ने ही अंजाम दिया है। वह कल पीरबहोड़ा गाँव आया था, जहाँ उसने बच्चों को टॉफी दिलाने के बहाने साथ ले लिया और घर के बाहर लाकर उन्हें अपहरण करके ले गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शहादत खाँ के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपी को भी पकड़ लिया है मगर अभी तक अपहरण के कारण नहीं जान पाई है.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार जिला बदायूँ के वज़ीरगंज इलाके का रहने वाला शहादत खाँ कल पीर बहोड़ा गाँव आया था। जहाँ उसने टैम्पू चालक मोईद खाँ के दो बच्चों और मोईद के चाचा के एक बच्चे को अपने साथ ले लिया और सभी बच्चो को टॉफी दिलाने के बहाने से लेकर चला गया. जब काफी वक्त गुज़र गया तो परिजनों ने बच्चो की तलाश करना शुरू किया मगर बच्चे और रिश्तेदार कही नहीं मिले. उधर रिश्तेदार शहादत ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया था। शाम तक बच्चों को तलाश में सभी रिश्तेदारों के यहाँ पीड़ित परिजनों ने जानकारी करना चाहा मगर उनका कही कोई अता-पता नहीं लगा।
इस घटना से बेचैन हो उठे परिजनों की जब शाम को शहादत से उनकी फोन पर बात हुई तो उसने बच्चों के अपहरण करने की बात कहकर फोन काट दिया। बच्चों के अपहरण की बात सुनकर पीड़ित परिजनों के पैरों नीचे से ज़मीन खिसक गयी। पीड़ित परिजनों ने तुरन्त पुलिस से संपर्क किया. पुलिस भी तत्काल एक्शन में आई और एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने की बात कही है। लेकिन अभी तक अपहरण करने के पीछे अपहरणकर्ता की मंशा स्पष्ट नहीं हो पायी है।