बालेरो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

संजय भगत.

नवादा। झारखंड से तस्करी कर लाई जा रही विदेशी शराब से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा गोविंदपुर-फतेहपुर पथ पर माधोपुर गांव के समीप जगदीश यादव के ईंट भट्ठा के पास हुई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। वाहन से हरियाणा निर्मित 252 बोतल शराब बरामद हुआ। जिसमें 180 एमएल का 240 बोतल तथा 750 एमएल का 12 बोतल था। हादसे में वाहन चालक के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। हालांकि चालक की सही पहचान नहीं हो सकी है।

थानाध्यक्ष रवि पासवान ने बताया कि सुबह एक बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने और लावारिस अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। तब रात्रि गश्ती पर रहे सअनि इंद्रदेव राय को घटनास्थल पर भेजा गया। जांच में वाहन जेएच-2ए एम 4779 में शराब का कार्टन रखा पाया गया। कुछ शराब की बोतेलें टूट गई थी, जिससे शराब बह भी रहा था। वाहन का कोई दावेदार सामने नहीं आ रहा था। तब उसे जेसीबी से उठवाकर थाना लाया गया। जहां गिनीत की गई तो 252 बोलत शराब पाया गया।

वाहन बुरी तरह से हो गया था क्षतिग्रस्त

दुर्घटना इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। आगे का शीशा व ¨वडो ग्लास भी टूटा हुआ था। बताया गया कि तेज रफ्तार में रही बालेरो बिजली की लोहा के पोल से टकराकर सड़क के बायीं ओर पलट गई थी। वाहन में रखा शराब की कुछ बोतले टूट गई थी। साथ ही कुछ रक्त भी पसरा हुआ था।

चालक हुआ है गंभीर रूप से जख्मी

वैसे तो वाहन चालक व मालिक की सही शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन शुरूआती अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि वाहन चालक हजारीबाग का निवासी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गो¨वदपुर में दाखिल कराया गया था। एक बाइक से उसे अस्पताल लाया गया था। उसका खोपड़ी तक खुला हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। एंबुलेंस से उसे सदर अस्पताल नवादा ले जाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया।

हालांकि उसके साथ रहे लोग उसे हजारीबाग ले जाने की बात कह रहे थे। अस्पताल में जख्मी का नाम जितेंद्र कुमार, पिता-ज्ञानी यादव, घर माधोपुर दर्ज कराया गया है। लेकिन, पुलिस उसे फिलहाल सत्य नहीं मान रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अनुसंधान में सारी बातें सामने आ जाएगी। जख्मी का इलाज करने वाले डॉ विनोद कुमार ने बताया कि उसकी स्थिति गंभीर थी। खोपड़ी पूरी तरह से उलटा हुआ था। बावजूद होश में था और बातें कर रहा था। बोलेरो में पाए गए रक्त से पुलिस भी यह मान रही है कि घायल व्यक्ति ही बोलेरो का चालक होगा। फिलवक्त उसकी स्थिति क्या है और कहां इलाजरत है पुलिस पता करने में जुटी है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *