कौन थी वह ज़ालिम माँ या बाप जो जुड़वाँ नवजात को छोड़ गये सड़क पर, हुई मौत.
उमेश गुप्ता.
बिल्थरारोड (बलिया) : उभांव थाना के तुर्तीपार रेगुलेटर के समीप सड़क किनारे शुक्रवार की अहले सुबह अज्ञात जुड़वा नवजात बच्चे का शव मिला तो क्षेत्र में सनसनी सी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। उभांव इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि नवजात शिशु जुड़वा थे और जन्म के समय के दोनों के नाभी वगैर सभी जस के तस थे। बच्चे की शव की सूचना पर आसपास के गांवों में खलबली सी मच गई और मुजौना, तुर्तीपार, उभांव के लोगों की भीड़ सी लग गई।