करेंट लगने से बन्दर की मौत
संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित बलिया – गाजीपुर मुख्य मार्ग से सटे राजकीय बालिका इण्टर कालेज के पास बन्दरो’ का काफ़ी जमावड़ा लगा हुआ था । तथा उछल -कूद कर रहे थे कि अचानक विद्युत करेन्ट के चपेट मे’ आ गया । देखते-देखते देखने वालो’ की भीड, लग गयी । मगर उसे छूने की हिम्मत किसी को भी नही’ हो पायी । कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उसे निजी चिकित्सालय मे’ ले गए जहा’ पर उसकी मौत हो गयी । बताया जाता है कि उक्त स्थान पर अनेको’ बन्दरो’ का मौत हो चुकी है । लेकिन उस पर किसी का ध्यान नही’ जा रहा है और न ही किसी जनप्रतिधि या जिम्मेदार व्यक्ति सुधि ले रहा है ।