पत्रकारों की पिटाई से नाराज मीडियाकर्मियों ने की कार्रवाई की मांग

नितेश मिश्रा.
देवरिया। मीडिया क्लब उत्तर प्रदेश जनपदीय इकाई की बैठक शनिवार को बसियवां स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। बैठक में राजकीय इंटर कालेज में शुक्रवार को मतगणना के दौरान पत्रकार दीर्घा में बैठे पत्रकारों की सीओ व शहर कोतवाल के निर्देश पर बर्बरता व बेरहमी से की गई पिटाई की कड़े शब्दों में निंदा की गई। पत्रकारों ने घटना के दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर दिन दहाड़े हत्या व लूट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अपराधियों के आगे जनपदीय पुलिस पूरी तरह नतमस्तक हो चुकी है। पुलिस लापरवाही के चलते जिले में बढ़ रही लूट व हत्या की घटनाओं को  प्रमुखता से दिखाने व प्रकाशित करने के चलते मीडियाकर्मियों से खार खायी पुलिस ने मतगणना समाचार कवरेज कर रहे पत्रकारों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चलवाया जिसमें कई मीडियाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एसपी राकेश शंकर मीडिया कर्मियों व पुलिस प्रशासन के लिए बनाये गये पीआरओ वाट्सअप समूह में रात को 12 बजे शेरो शायरी भेजने लगे। उनकी इस हरकत ने पत्रकारों के जले पर नमक का काम किया है। एक तरफ लाठी खाये पत्रकार रात को करवटें बदलते वक्त कराह रहे थे उसी दौरान एसपी साहब शेरो शायरी में मशगूल थे। पत्रकारों ने एसपी सहित दोषी सीओ व सदर कोतवाल के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। बैठक में पवहारी शरण राय, सुधाकर पाण्डेय, संजय सिंह, दिलीप कुमार, संतोष कुमार मिश्रा, राहुल उपाध्याय, प्रवीण यादव, वीरेश्वर मिश्र, राजेन्द्र तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, बैकुण्ठ नाथ शुक्ल, अग्रसेन विश्वकर्मा, नीतेश मिश्रा, मन्नान अहमद, गणेश धर द्विवेदी, श्याम नारायण मिश्र, कौशल किशोर तिवारी, सुनील कुमार, अनुग्रह शाही, सचिन्द्र सिंह, आकाश कुशवाहा, वशिष्ठ मौर्या, ज्योति पाठक, विकाश द्विवेदी, बृजेश शर्मा, अनवर अंसारी, गोविंद मौर्या, अमरेश, अजरेश सिंह, लाल बाबू गौतम, राजेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद कश्यम, विष्णुदत्त, राकेश धर द्विवेदी, अजय प्रताप सेंगर, कृष्णा तिवारी, अनिल कुमार राय, रामेश्वर पाण्डेय, गौरव कुशवाहा, विपुल कुमार तिवारी आदि पत्रकार मौजूद रहे।
रात भर शायरी में मशगुल रहे पुलिस कप्तान
देवरिया। दोपहर को मतगणना के दौरान पुलिस की बर्बरता के शिकार पत्रकार व मतगणनाकर्मी मारे दर्द के रात भर कराहते रहे। वहीं एसपी साहब दोषियों पर कार्रवाई करने के वजाय पूरी रात पुलिस व मीडियाकर्मियों को खबरों से जोड़ने के उद्श्य से बनाये गए व्हाट्सअप गु्रप में इश्क के ठहाके लगा रहे थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *