देवरिया – रुद्रपुर में छुट्टा पशुओ को सड़क पर बांध किया प्रदर्शन
अंगद गुप्ता // बिपिन सिंह की रिपोर्ट
देवरिया. रुद्रपुर में किसानो ने छुट्टा पशुओ से परेशान होकर एक अलग तरह का प्रदर्शन किया जिसमे उन्होंने सडको पर और खेतो में टहलते आवारा मवेशियों को सड़क पर बांध कर जाम लगा दिया. किसानो का कहना था कि इन पशुओ के कारण उनके फसलो को नुक्सान पहुचता है और सम्बंधित विभाग इस सम्बन्ध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता है, किसानो का कहना था कि इन छुट्टा पशुओ के नुक्सान से हम परेशान होकर आज आखिर सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए है. हमारी समस्या को समझने के लिये अधिकारियो के पास समय ही नहीं है.
सड़क जाम की जानकारी रुद्रपुर एसडीएम और रुद्रपुर कोतवाली को हुई तो तत्काल लोग मौके पर पहुचे और महीनो से इस समस्या से ग्रस्त किसानो की समस्या का निस्तारण तत्काल करवाने के नाम पर सभी छुट्टा पशुओ को गाव के बाहर भेजवा दिया, इसके बाद किसानों की तरफ से एसडीएम और कोतवाल जिंदाबाद के नारे भी कुछ लोगो ने लगाये. ये सड़क जाम सुबह से लेकर शाम लगभग 3 बजे तक चलता रहा. आखिर जाम समाप्त हुआ और किसान अपने घरो को चले गए मगर सवाल अभी कायम है कि आज किसान जब सडको पर उतर आये तो प्रशासन को इस सम्बन्ध में होश आया. इसके पहले तक इस कार्य हेतु लगे ज़िम्मेदार विभाग का क्या रवैया रहा इसको अच्छी तरह समझ सकते है, अभी आनन् फानन में इन पशुओ को गाव की सीमा के बाहर भेज दिया गया मगर क्या ये पशु कुछ दिनों बाद वापस गाव में नहीं आयेगे. यह एक बड़ा प्रश्न है.