आरा में सीएस और डीएम के विवाद मे चिकित्सा सेवा बाधित
अनिल कुमार
आरा जिला के जगीदशपुर मे हेल्थ कैम्प में हड्डी विभाग के डॉक्टर का समय पर नहीं पहुँचने के कारण आरा जिलाधिकारी संजीव कुमार और सिविल सर्जन डॉ रास बिहारी सिंह के बीच फोन पर गाली गलौज होने के कारण आईएमए व भासा ने डीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
सिविल सर्जन का इस सम्बंध में कहना है कि शनिवार सुबह 11:15 बजे वे अपने दफ्तर में थे। इस बीच डीएम ने उनके मोबाइल पर काॅल किया। डीएम ने कैम्प में डाॅक्टर के नहीं पहुँचने को लेकर गाली दी और फोर्स भिजवाकर हवालात में बंद करवाने की धमकी दी।
सीएस का कहना है कि डीएम पहले भी ऐसी भाषा का प्रयोग करते रहे हैं अब वे गाली सुनकर कार्य करने में सक्षम महसूस नहीं कर रहे हैं। जिलाधिकारी संजीव कुमार का कहना है कि जो भी सरकारी नियम के अनुसार कार्य नहीं करेंगे उन पर कारवाई होगी। कैम्प में 12 बजे तक डाॅक्टर नहीं आये थे बार बार लोगों का फोन आ रहा था। वैसी स्थिति में मैंने सिविल सर्जन को फोन किया क्योंकि डाॅक्टर भेजने की जिम्मेदारी सिविल सर्जन को है। डाॅक्टर नहीं जायेगें तो सिविल सर्जन से ही पूछा जाएगा।