बकाये तीन माह के वेतन की मांग को लेकर 12 बजे तक ठप रही ओपीडी
उमेश गुप्ता.
बिल्थरा रोड स्थानीय सीएचसी में मंगलवार को 12 बजे दिन तक समस्त स्वास्थ्यकर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर बलिया जाने के लिए कूच कर दिया था। लेकिन जिले पर सीएमओ के द्वारा 15 दिनों में वेतन भुगतान करने के वादे पर पुनः 12 बजे दिन से काम काज शुरु हो सका।
अधीक्षक डा. जी.पी. चैधरी ने स्थानीय कर्मियों की बैठक करके सीएमओ के वादे से अवगत कराया गया। इस हड़ताल से दिन के 12 बजे तक मरीजो की भीड़ से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था।