जदयू के नेता नितीश कुमार कुर्सी के लिए राजनीति नहीं करते – विधायक हेमनारायण साह
सिवान. जदयू का प्रखंड स्तरीय सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह की अध्यक्षता में हुआ,जिसमे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जनहित में बनायी गयी सात निश्चय योजना,लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, शराबबंदी, बाल विवाह एवं दहेज मुक्त बिहार बनाने में कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा हुई|कार्यक्रम का संचालन सुशील गुप्ता ने किया|
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता महाराजगंज विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि जदयू के नेता नीतीश कुर्सी के लिए राजनीति नहीं करते और बिहार के सभी नागरिकों के लिए 18 घण्टा काम करते हैं और जदयू के कार्यकर्ताओं को समाज में इज्जत नीतीश जी के सिपाही होने से सबसे ज्यादा मिलता है और नीतीश जी विजन और कार्यक्रम को कार्यकर्ता आम जनता के बीच प्रचारित करें जिससे जनता लाभान्वित हो सके|
इस अवसर पर शम्भू प्रसाद,हरदेश्वर सिंह, लालबाबू कुशवाहा, मनोज सिंह, रामाकांत पाठक,बलिया पोखरा के मुखिया मुन्ना मांझी,अर्कपुर मुखिया प्रतिनिधि संजय बैठा,बलिया मुखिया प्रतिनिधि बादशाह सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष उदय सिंह,अर्कपुर सरपंच बचेंद्र राम,श्रीभगवान साह,रामबहादुर भगत,उमेश राम,प्रेमप्रकाश पांडेय,गुलाब गुप्ता,जवाहर गोंड,रामप्रसाद भगत इत्यादि उपस्थित थे|