खंड शिक्षा अधिकारी कादीपुर महोदय – सही शब्द शैक्षिक होता है या शौक्षिक…..

हरिशंकर सोनी

सुलतानपुर (कादीपुर) – उच्च प्राथमिक विद्यालय कादीपुर के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगड़ में खण्ड शिक्षा अधिकारी कादीपुर की अध्यक्षता में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखण्ड कादीपुर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ. खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा शिक्षक प्रतिनिधियों ने विजेता पुरस्कार वितरित किये प्राथमिक संवर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बरवारीपुर न्याय पंचायत ओवर आल चैम्पियन तथा जूनियर संवर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में मुड़िलाडीह न्यायपंचायत ओवरआल चैम्पियन रही।

इसमें सबसे अधिक खटकने वाली बात थी कि आयोजको का शिक्षा जगत से जुड़े होने के बावजूद टांगा गया बैनर किस गलत शब्द के साथ टंगा है इसका किसी को ख्याल नहीं रहा, सैकड़ो शिक्षको के बीच और बड़े बड़े अधिकारियो के बीचे इस प्रकार बैनर पर लिखा शब्द गलत रहता है तो उससे शिक्षा की गुणवत्ता को भली भाति समझा जा सकता है. इस कार्यक्रम में लगा बैनर शैक्षिक की जगह शौक्षिक शब्द के साथ शान से पुरे कार्यक्रम भर लगा रहा मगर शिक्षा जगत के इन धुरंधरो की नज़र भी उधर नहीं गई. जब खंड शिक्षा अधिकारी से इस सम्बन्ध में हमने बात करने की कोशिश किया तो वह बगले झाकते हुवे बात को टाल गये. आप खुद समझ सकते है कि प्राइवेट शिक्षा से बेहतर शिक्षा देने की तयारी कर रहा हमारे प्रदेश का शिक्षा विभाग किस तरह जागरूक है.

खैर साहब अब बड़े अधिकारी लोग है हम क्या कह सकते है. खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति ने क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक सभी बच्चों और अध्यापकों के प्रतिभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई देने के साथ साथ जिले स्तर पर कादीपुर का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह ने खेल को प्रतिदिन अपने दिनचर्या में उतारने पर जोर दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह ने सभी विद्यालयों के अध्यापकों व अनुदेशकों से और अधिक तैयारी कर बच्चों तराशनें का आह्वान किया ।अन्तर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ अम्बिकेश प्रताप सिंह नें सामूहिक सहभागिता से क्रीड़ा प्रतियोगिता के सकुशल संपन्न होने पर सभी को शुभकामना दी तथा बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया ।क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रभारी विजय प्रताप सिंह नें रैली नें सभी न्यायपंचायत के विजयी व प्रतिभागी छात्र/ छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा सभी के सहयोग पर संतोष जताया ।

इस अवसर पर भानुप्रताप शर्मा, पंकज सिंह, अनिल सिंह, उदय प्रताप सिंह,अरुण सिंह,सुशील कुमार मिश्र, जय प्रकाश,सीताराम, दशरथ लाल,रविशंकर मिश्र, राजेन्द्र गौतम, सुरेन्द्र यादव,शेर बहादुर शुक्ल, अंजनी लाल, नूरजहां बेगम ,अंशू अहलावत, शालिनी रघुवंशी ,इंदू सिंह ,सुरेंद्र नाथ तिवारी,ओम प्रकाश,सवितेन्द्र मिश्र, सुभाष सहित अनेकों अध्यापक/अध्यापिकाएं मौजूद रही समापन समारोह का संचालन अनिल यादव नें किया ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *