चौकी इंचार्ज के खिलाफ एसएसपी को दिया ज्ञापन
समीर मिश्रा.
कानपुर. जनता दल सेकुलर के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष बबिता वर्मा की अध्यक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया. बबीता वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसिया उत्पीड़न अत्याचार के खिलाफ जनता दल सेकुलर महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि थाना बाबू पुरवा अंतर्गत बेगमपुरवा बगाही ईदगाह गेट के समक्ष विगत 24 दिसंबर को शाम लगभग 7:30 बजे जनता दल सर्कुलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन अपने पुत्र आमिर हुसैन से बात कर रहे थे उसी समय चौकी इंचार्ज बेगमपुर दिनेश चंद्र अपने हमराही सिपाही के साथ पहुंचे और हामिद हुसैन को देखकर रजिंशन भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। गालियां देने से मना करने पर जनता दल नेता को थप्पड़ मार दिया जनता दल नेता के पुत्र आमिर हुसैन ने विरोध किया तो चौकी चार्ज ने उसे भी थप्पड़ों और डंडों से पीटा तथा झूठे मुकदमे में जेल भेज देने की धमकी देकर चले गए
ज्ञापन में जनता दल नेता ने बताया कि चौकी चार्ज बेगमपुरवा क्षेत्र में ई रिक्शा चालक से अवैध वसूली करते हैं इतना ही नहीं मोटरसाइकिल आधी गाड़ियों की चैकिंग में आरसी इंश्योरेंस होने के बावजूद प्रदूषण ना होने का बहाना बनाकर अवैध उगाही करते हैं ज्ञापन देने वालों में बबिता वर्मा, इक्तेदार, अईया, मोहम्मद सईद, मो रईस, जरीना बेगम, आकिल, आदि लोग मौजूद रहे।