केडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कर्मचारियों ने उपाध्यक्ष का किया घेराव
मो. रियाज़ रज़वी.
(कानपुर) “छोटो पर कार्यवाही बड़ो को मलाई” कुछ ऐसा ही हाल कानपुर विकास प्राधिकरण का है कानपुर विकास प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जहां योगी सरकार बनने के बाद केडीए में तैनात उपाध्यक्ष के.विजेन्द्रर पांडियन ने चोंट करना शुरु कर दिया है केडीए उपाध्यक्ष ने केडीए से गायब फाइलों के सम्बंध में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराकर निलंबित किया जाना शुरु कर दिया है लेकिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अतिरिक्त बड़े अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है इसी बात से नाराज कर्मचारी यूनियन के लोगों ने केडीए वीसी का घिराव कर अपनी नाराजगी व्यक्त की , इसी दौरान कर्मचारी नेता ने बचाऊ सिंह ने 87 फर्जी रजिस्ट्रियों की लिस्ट केडीए उपाध्यक्ष को सौप कर कड़ी कार्यवाही की मांग की इस फर्जी रजिस्ट्री की सूची में कई केडीए के भृष्ट अधिकारियों के नाम दर्ज है,जिस पर उपाध्यक्ष ने जल्द जांच कर कार्यवाही का आस्वाशन दिया ।