दैवीय आपदा प्रबंधन कैम्प प्रशिक्षण का तहसील परिसर में कि ये गया आयोजन
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी// जिले में लगातार बढ़ रही प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए जिले के पलिया तहसील परिसर मे दैवीय आपदा प्रबंधन कैम्प प्रशिक्षण का पलिया तहसील में रह रही फायर बिग्रेड के कैम्प के चौकी प्रभारी के द्वारा आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने जिले में आयेदिन आ रही प्राकृतिक आपदाओं के बचने के उपाय बताये ।
दरअसल तहसील प्रांगण में जिला आपदा सचिव व तहसीलदार की मौजूदगी में आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अग्निशमन अधिकारी राधेश्याम पाल ने कार्यशाला में मौजूद अधिवक्ताओं तहसील कर्मियों व तहसील में मौजूद युवाओं के सामने मानवीय आपदा से बचाने के अनेक कारगर उपाय बताएं ।
राधेश्याम पाल ने बताया कि इस बार हमारे बीच बाढ़ भूकंप ओला व्रष्टि तथा आकाशीय विद्युत गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाएं हो जाती हैं जबकि कई बार पुल गिर जाने से भवन ढल जाने से गैस रिसाव के चलते या ट्रक बस या रेल जैसी मानवीय आपदाएं वह आती हैं उन्होंने मौजूद लोगों को कार्यशाला में सक्रिय रुप से जोड़ते हुए आपदा से पहले की तैयारी आपदा से समय उससे निपटने और आपदा के बाद राहत कार्यों में कैसे लाएगा जाए इसकी जानकारी देते के साथ साथ उसे धरातल भी करके दिखाया डूबते को प्लास्टिक की बोलो को बाँधकर कैसे बचा जाए गैस सिलेंडर फट जाए तो क्या उपाय किया जाए घर में या खेत खलियान में आग लग जाए पर उस पर कैसे काबू पाना जाए और दुर्घटना से घायल व्यक्ति को स्टेटस आदि ना होते हुए भी उठा कर किस तरह अस्पताल पहुंचाया जाए इसी विधिवत जानकारी दी जो आम आदमी से काम आने वाली थी ।
मौके पर कार्यशाला में जिला आपदा सचिव मनोज मिश्रा तहसीलदार भगवानदीन वर्मा नायब तहसीलदार रामदेव निषाद एडवोकेट राजीव शुक्ला सुरेश द्विवेदी सतीश सिंह ग्राम प्रधान पति लक्ष्मण प्रसाद रजिस्टार कानूनगो चंद्रिका प्रसाद एवं राज्य सर लेखपाल वाह तहसील कार्यालय स्टाफ सहित अनेक लोग मौजूद रहे