कई सालो से था वन विभाग की ज़मीन पर कब्ज़ा, SDM के आदेश से हुआ खाली
लखीमपुर खीरी. एस डी एम के आदेश पर वन विभाग की भूमि पर बर्षो से काबिज कब्जेदार से वन विभाग ने कब्जा मुक्त कराया और खडी लाही की फसल मे ही डी एफ ओ के निर्देश पर तत्काल ही पौधा रोपड करा दिया गया है इस मौके पर भारी पुलिस बल व पी ए सी तैनात की गयी थी ।जिससे क्षेज्ञ के अवैध कब्जे दारो मे हडकम्प मच गया है ।
वन विभाग सम्पुर्णांगर के अंतर्गत वनवीट हजारा क्षेत्र ग्राम रामनगर पीलीभीत मे गाटा संख्या 109 एन जेड ए की खाली पडी 5 एकड भूमि पर 15 वर्ष पूर्व से इंद्रावती देवी पत्नी बिरेन्दर सिंह नीवासी ग्राम सम्पुर्णानगर ने अवैध रुप से वनविभाग की मिली भगत के चलते कब्जा कर लिया था और खेती कर रहा था वन विभाग द्वारा कयी बार इस भूमि को कब्जा मुक्त कराने का प्रयास किया गया था लेकिन सफलता नही मिल सकी थी
जिसके कारण इस बार एक अभियान के तहत और उफ जिला अधिकारी पलिया इन्द्रकान्त द्विवेदी के आदेश पर भारी पुलिस बल और पीए सी के साथ वन क्षेत्रा अधिकारी सुबाष चंद्र वर्मा वन दरोगा सतीस कुमार ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव विमिलेस कुमार और वन रक्षक मुनिराज वर्मा दया राम ने भूमि को अवैध कब्जेदार के कब्जे से मुक्त कराया उसके बाद डी एफ ओ के निर्देश पर भूमि मे खडी लाही की फसल के बीच बीच मे गड्ढा खोद कर पौधारोपड कर दिया गया है । वन विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र तमाम अवैध कब्जे दारो मे हडकम्प मच गया है ।अबैध कब्जे दार अपनी भूमि को बचाने लिये अनेको प्रकार के हथकंडे अपनाने शुरु कर दिया है ।