मनियर में पी एम मोदी के चाय बेचने की बात से प्रेरणा ले कर एक चाय वाले का बेटा बना चेयरमैन।।
मनियर – बलिया जिले के मनियर नगर पंचायत में पहली बार कमल का फूल खिला है। इतना ही इस नगर पंचायत का चेयरमैन भी चायवाले का बेटा बना है। अध्यक्ष के कुर्सी पर जीत हासिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी भीम गुप्ता की राजनीतिक पृष्टिभूमि तो नहीं है, लेकिन चुनाव में जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है। भीम गुप्ता के पिता गौतम गुप्ता चाय की दूकान चलाकर अपना तथा परिवार का भरणपोषण करते हैं। इतना ही नहीं उसके दादा स्व. महेश गुप्ता कभी कस्बे में खोमचा लगाकर अपना तथा परिवार का जीवन यापन करते थे। इस बार नगर पंचायत चुनाव में जहां दो दिग्गजों ने अपने प्रत्याशियों को नगर पंचायत चुनाव में उतारा था। वहीं भाजपा अपने दम-खम के बलबूते पर नगर पंचायत चुनाव लड़ रही थी। अबकी बार नगर पंचायत चुनाव में लोगों ने दिग्गजों की न सुनकर अपने मन मुताबिक अपना अगुवा का चुनाव किया है। मनियर में भाजपा का परचम लहराने वाले भीम गुप्ता पहले प्रत्याशी हैं।