मोतियाविन्द पीड़ितों का होगा निःशुल्क आपरेशन, नाम नोट कराने की अपील
उमेश गुप्ता.
बिल्थरारोड (बलिया)। नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त ने कहा कि मोतियाविन्द से पीड़ित लोगों का आपरेशन कराने के लिए उनकी बात सीएमओ से हो गयी है। नगर पंचायत के सफाई नायक डीके मद्धेशिया, समस्त सभासदया प्रबुद्धजनों के माध्यम से आंख के यदि 40 रोगी हो जाते हैं तो उनके आंख का निःशुल्क आपरेशन एक सप्ताह के अन्दर हो जायेगा। इससे गरीबों का भला हो जायेगा। यदि सख्या कम रही तो एम्बुलेंस भेज कर सीएमओ द्वारा सभी को बलिया ले जाकर वहीं आपरेशन कराया जायेगा।