विधायक आवास के पास हुवे डबल मर्डर से थर्राया मुरादाबाद.
मुरादाबाद. आज सरेशाम शहर के एक पाश इलाके गलशहीद थानाक्षेत्र के हरपाल नगर में विधायक आवास के पास सरेराह डबल मर्डर ने शहर में सनसनी फैला कर रख दिया. एक बाइक से जाते दो युवको को हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दिया और फरार हो गये. हत्या भी इस जघन्य तरीके से की एक को गोली मारी तो उसका भेजा छटक के दूर जा गिरा वही उसको गोली लगी देख साथ बैठा दूसरा रिश्तेदार युवक जब भागा तो हमलावरों ने उसका पीछा करके घटना स्थल से लगभग 500 मीटर दूर उसकी भी गोली मार कर हत्या कर दिया और फरार हो गये. मृतक दोनों युवक आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे है.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार बदमाशों की गोली का शिकार हुआ महावीर शर्मा मझोला के सूर्यनगर लाइन पार में रहता था। वह प्रापर्टी का काम करता था। तीन साल से उसने प्रापर्टी का काम छोड़कर अपने साढ़ू के बेटे राहुल (निवासी दिलदारपुरा कोतवाली) के साथ चक्की लगाकर काम कर रहा था। परिवार में पत्नी पुष्पा शर्मा और डेढ़ साल की बेटी है। शुक्रवार पौने सात बजे वह रिश्तेदार के साथ गलशहीद थानाक्षेत्र में उधारी के पैसे लेने आया था। हरपाल नगर स्थित एक गली से होते हुये मशहूर समोसे वाले (मनोज समोसे) वाले की ओर जा रहे थे तभी गली में सामने से बाइक पर दो बदमाश आए। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने महावीर के सिर में गोली मार दिया जिससे महावीर का भेजा उड़कर दीवार पर चिपक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महावीर की हत्या के बाद उसका रिश्तेदार जान बचाने के लिए बाइक से कूदकर भागने लगा। भाग रहे दुसरे युवक को हमलावरों ने लगभग पांच सौ मीटर की दूरी तक दौड़ाया और दौड़ा कर उसके भी सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। सरेशाम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है. अभी तक हमलावरों के सम्बन्ध में कोई सुराग नहीं लगा है वही हत्या क्यों किया गया इस सम्बन्ध में भी पुलिस विवेचना कर रही है. समाचार लिखे जाने तक परिजन मौके पर पहुच चुके थे और लिखित तहरीर देने की तैयारी कर रहे थे.