नवादा में स्विफ्ट कार से दो सौ लीटर स्पिरिट बरामद
नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डेल्लुआ घाटी से रविवार कि शाम गुप्त सूचना के आधार पर दो सौ लीटर पुलिस ने स्पिरिट बरामद किया है. यह स्पिरिट एक स्विफ्ट कार बी आर 01 बी एच 3286 में रखी हुई थी. पुलिस ने उक्त कर को भी जब्त किया है. थानाध्यक्ष रवि पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से डेल्लुआ घाटी के रास्ते एक कार से स्पिरिट लेकर जा रहा है. इसी बीच डेल्लुआ घाटी के पास पुलिसकर्मी को देख चालक व उस पर सवार लोग कार छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उससे पांच डब्बों में रखे दो सौ लीटर स्पिरिट बरामद किया.
बरामद स्पिरिट तथा कार को जब्त कर थाने लाया गया. पुलिस ने वाहन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. गौरतलब है कि इन दिनों बड़े पैमाने पर शराब और स्पिरिट की तस्करी की जा रही है. कुछ पकड़ में आ रहे हैं जबकि काफी लोग चकमा देकर भाग निकल रहे हैं