निकाय चुनाव की रंजिश में झगड़ा कई राउंड फायरिंग पुलिस ने दो को लिया हिरासत मैं
अजीम कुरेशी
बिजनौर। नगर पालिका परिषद के सभासद पद के चुनाव को लेकर चली आ रही रंजिश में दो पक्षों में झगड़ा हो गया कई राउंड फायर भी हुए नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 8 से मोहल्ला जाटान निवासी शर्मिष्ठा चौधरी पत्नी राजीव चौधरी वह प्रमोद कुमारी ने चुनाव लड़ा था जिसमें शर्मिष्ठा चौधरी चुनाव जीती है बीती रात दोनों पक्ष में रंजिश के चलते शर्मिष्ठा चौधरी के पुत्र सार्थक उर्फ रिकी वह प्रमोद कुमार के पुत्र मनोज के बीच झगड़ा हो गया कई राउंड फायर भी हुए व मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली सभासद शर्मिष्ठा चौधरी न् प्रमोद देवी के पति हरवीर सिंह उसके पुत्र मनोज उर्फ मनी अंकित और हनी प्रशांत उर्फ सनी परिवार के कुलदीप मोहल्ले के सुनील ठेकेदार वह गौरव उर्फ मिंटू पुत्र सोमपाल और तीन अज्ञात लोगों के साथ घर में घुसकर कई राउंड फायरिंग करते हुए उन पर व उनके पति तथा पुत्र विकी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप दी पुलिस ने मनोज वह अंकित को हिरासत में ले लिया प्रमोद कुमारी का कहना है कि उनके परिजनों पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाया जा रहा है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है