प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की दिया गया छात्राओ को जानकारी
बरेली। बरेली के कन्या महाविद्यालय,आर्य समाज के कैरियर गाइडेंस सेल के अंतर्गत सोना युक्ति प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के विषय में छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में छात्राओं को संस्थान की ओर से आए शोभित शंखधार,आरती माथुर एवं पूजा जौहरी द्वारा कौशल विकास के अंतर्गत सिखाए जा रहे टेलीकॉम,रिटेल और अपरेल प्रशिक्षण के विषय में विस्तार से समझाया गया।छात्राओं ने अपनी रुचि प्रदर्शित करते हुए बढ़-चढ़कर सहभागिता की एवं कौशल विकास योजना से संबंधित अपनी शंकाओं के समाधान हेतु प्रश्न भी पूछे।
यह कार्यक्रम कैरियर गाइडेंस समन्वयक डॉ सुनीता जोशी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ रेनू उपाध्याय,डॉ मीनू दुसेजा,रेशू गंगवार,डॉ मीना सक्सेना,करिश्मा अग्रवाल आदि प्रवक्ताओं का सहयोग रहा ।