अपनी अव्यवस्थाओ पर आंसू बहाता रामपुर का जिला अस्पताल
रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर में जिला अस्पताल की इमारत यूँ तो ताज महल की तरह दिखाई देती है लेकिन रामपुर के इस ताज महल कहे जाने वाले जिला अस्पताल की कमियां और अव्यवस्था की बात की जाये तो अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ में अवश्यकता के अनुपालन में बेहद कमी है वहीँ देखा जाये तो मरीज़ों के साथ आने वाले तीमारदारों के रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। यूँ तो जिला अस्पताल में तीमारदारों के रुकने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी थी लेकिन पुलिस के अवैध कब्जे के चलते पुलिस के डर से अब उस रैन बसेरे की तरफ कोई भी तीमारदार जाना नहीं चाहता है देखने वाली बात तो ये है की प्रशासन भी इस मुद्दे को ठन्डे बस्ते में डाल कुम्भकर्णी नींद सो रहा है।
जब हमने जिला अस्पताल के सीएमएस आर.के.ढल से बात की तो उन्होंने अस्पताल प्रशासन की कमियों और अव्यवस्थाओं का चिटठा खोला। उन्होंने बताया जिला अस्पताल में सबसे बड़ी कमी डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की है साथ ही जो कर्मचारी संविदा पर हैं भी तो उनका होना न होना बराबर है क्योँकि वो जब चाहे आते हैं जब नहीं चाहते नहीं आते। इस बात से अस्पताल प्रशासन और अच्छी स्वास्य व्यवस्था मुहैया कराने का दावा करने वाली योगी सरकार पर ये अव्यवस्थाएं सवालिया निशान खड़ा करतीं हैं।
आगे बताते हुए सीएमएस आर.के ढल ने बताया की मरीज़ों के तीमारदारों के लिए जो रैन बसेरा बनाया गया था उसमे पिछले काफी समय से पुलिस अपना स्वामित्व बनाये हुए है हांलांकि लिखित में पुलिस को वहां रहने का कोई अधिकार प्राप्त नहीं है। इससे पुलिस का रेन बसेरे पर अवैध कब्ज़ा होना भी प्रशासन की सुस्ती ज़ाहिर कर रहा है।
अब देखने वाली बात ये होगी की अस्पताल प्रशासन और मौजूदा सरकार जोकि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का दावा करती है इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और दोषियों पर क्या कार्यवाही होगी।