उर्स-ए-मदारी में शरीक हुए हजारो जायरीन,दम मदार की सदाओं से बुलन्द रहा ढ़कनी

इमरान सागर.
फरीदपुर, बरेली :- ग्राम ढ़कनी स्थित हजरत दूधाधारी शाह बाबा हजरत पंजाबा शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का उर्स-ए-मदारी, जनाब साहिबे सज्जादा हज़ूर सरताजे मलंगा हज़रत फरमूँद अली शाह मलंग बाबा और हुज़ूर नायब सज्जादा महमूद अली शाह मलंग बाबा के ज़ेरे सरपरस्ती मे बहुत ही धूम धाम से मनाया गया! उर्स-ए-मदारी की शुरुआत सुबह फजर की नमाज के बाद कुरान ख्वानी व जिक्रे खैर के साथ शुरू हुआ! सुबह 10:30 बजे से सरकारी चादरपोशी साहिबे सज्जादा ने सगल अदा कराया! इसके बाद दूर दराज से आये हुए अकीदतमंदों ने चादरें पेश कीं और फैज़ ए आम हासिल किया! दिन भर दम मदार की सदाएें गूंजने के साथ लंगर-ए-आम जारी रहा! हज़रत दूधा धारी शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहि का ताल्लुक़ सिल सिलाए आलिया मदारिया से है जिसका मरकज हुजुर मदीउद्दीन कुतबुलमदार जिन्दा शाहबली मकनपुर शरीफ में है जिले में मलंगाना इकराम की 24 गद्दियां हैं!जिनमे ढकनी शरीफ में सबसे बड़ी गद्दी मानी जाती है और मजार शरीफ लगभग एक हजार साल पुरानी है जो की जमीन से 25 फ़ीट ऊंचाई पर है । जिस की दीवार से मिलकर बहगुल नदी बहती है ,जिसका नजारा देखने से दिल को सुकून मिलता है। दरगाह शरीफ हिन्दू और मुस्लिम एकता का प्रतीक है।

उर्स ए मदारी में हर एक राज्य से हजारों की तादात में जायेरींन पहुंचे,आये हुए जायरीनों ने पूरे अक़ीदतों और मोहब्बत के साथ उर्स ए मदारी मनाया गया । उर्स ए मदारी में कव्वालों की कव्वाली को सुनकर जायरीनों में दम मदार के नारों की सदायें बुलन्द की! रातभर गांव और जायरीन व दूर दराज से आये उलमा ए किराम की चहल पहल और रौशनी की झिलमिलाहट में पूरा गांव ढ़क गया! उर्स-ए-मदारी चाक चौबंद सुरक्षा के मद्देनज़र CO फरीदपुर, कोतबाल सहित भारी पुलिस फोर्स, प्रशासन मौजूद रहा ।

कुल शरीफ में नातिया कलाम मौलाना अशरफ फरमूंदी ने पड़ी और मौलाना फारूक मदारी ने तक़रीर की। और तमाम नात ख्वानो ने अपनी अपनी नातें पेश की और मौलाना शराफत अली फरमूंदि ने आयते कुरान की तिलावत की और हुज़ूर साहिबे सज्जादा सरताजे मलंगा हुज़ूर फरमूंद अली शाह मलंग बाबा ने और नायब ए सज्जादा हज़रत महमूद अली शाह मलंग बाबा ने खैरो बरकत की दुआ की। खास इंतजामिया जनाब अब्बास अली सकलैनी ,हबीब शाह फरमूंदि मदारी ,मुन्ने शाह अली फरमूंदि ,अहसान शाह फरमूंदि , भुरन शाह फरमूंदि,समिउद्दीन मलंग फरमूंदि अमन फरमूंदि , मोहम्मद तारीक अहमद ,फरकंद अली सकलैनी आदि मौजूद रहे ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *