श्री भागवत महापुराण महायज्ञ मे’ निकाला गया विशाल कलश यात्रा
संजय राय
बलिया – जनपद के रामगढ़ स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के माध्यम से श्री विष्णु प्रकाशानन्द जी महाराज के नेतृत्व मे’ विशाल कलश यात्रा की झांकी निकाली गयी जिसमे’ सैकड़ो’ नर – नारियो’ ने सहभागिता निभायी ।कलश यात्रा प्रातः नौ बजे से ही गंगा नदी के पचरूखिया घाट से सिर पर कलश लेकर हर – हर महादेव , जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए सड़क मार्ग से रामगढ़ गांव, मीनापुर , गंगा पुर , पचरूखिया शिव मंदिर पर दोपहर तकरीबन एक बजे नर – नारियो’ का काफिला पहुंचा । जहा’ पर अट्ठाइस दिसंबर तक श्री भागवत महापुराण कथा महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा । मौके पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बुई सिंह, कमलेश सिंह, अजय चौबे , अनिल चौधरी, मठोरन सिंह, दिनेश सिंह, सुन्दरम जी सहित सैकड़ो’ नर – नारी और भक्त गण मौजूद रहे ।