धान खरीद प्रोत्साहन संगोष्टी का हुआ आयोजन
संजय ठाकुर/ अंजनी राय.
मधुबन (मऊ). कस्बा स्थित एफसीआई गोदाम पर शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा धान खरीद प्रोत्साहन/ उत्साहवर्धन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लगभग चार दर्जन किसानों ने भाग लिया। संगोष्ठी को जिला खाद्य विपणन अधिकारी दिनेश तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने भी सम्बोधित किया।
श्री तिवारी ने कहा कि जो भी समितियां और धान क्रय केंद्र धान खरीद में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आगे कहा कि सभी समितियों के सचिव उपलब्ध बोरे और धन के सापेक्ष 403 कुंतल तक खरीद करें। उसके बाद किस मिल को धान जाएगा यह तय हो जाएगा। पहली प्राथमिकता किसानों के धान खरीदने की है।धान मानक के अनुरूप होना चाहिए तथा खरीद केन्द्रों पर किसान के लिए जो मानक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, बैठने की व्यवस्था, मजदूर आदि सभी होने चाहिए।संगोष्ठी को क्षेत्रीय विपणन अधिकारी दिवाकर,जिला प्रबंधक पीसीएफ जयश्री प्रसाद सहित विपणन निरीक्षक अमरदीप दुबे आदि ने सम्बोधित किया।तथा किसानों की समस्या भी सुनी उसके बाद सभी सचिवों से शनिवार से धान क्रय करने की हिदायत दी।पी एन मल्ल,जीतेन्द्र मल्ल,प्रमोद पांडेय,अवधबिहारी मल्ल, संजय,भोला सिंह, रामकरण मल्ल, गया प्रसाद यादव,सुनील,रविंद यादव आदि किसान उपस्थित रहे।