एसडीएम ने दिलाया दिव्यांग महिला को 6 साल बाद आवासीय भूमि पर कब्जा
बिल्थरारोड। एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव ने विगत् 2011 से परेशान भूमिहीन व बेघर एवं अनुसूचित जनजाति की दिब्यांग महिला को आवंटित आवासीय भूमि पर विगत् दिनों कब्जा दिलाकर एक तरफ सरकार की मंशा पर चार चांद लगाया वहीं गरीब परिवार को राहत देने का काम किया। मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम अवाया का है। अब दिब्यांग महिला वहां बैठकर अपने मकान का निर्माण प्रारम्भ कर दिया है।
एसडीएम श्रीवास्तव की माने तो तहसील क्षेत्र के ग्राम अवाया की निवासिनी दिब्यांग महिला श्रीमती विमला देवी पत्नी बीरेन्द्र गोंड को ग्राम के आराजी नं. 267 रकबा .008 हेक्टेयर (2 डिस्मिल) भिूमि ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर तहसील कार्यालय से विगत् 16 दिसम्बर 2011 को आवंटित की गयी थी लेकिन कुछ दबंग किश्म के लोगों ने उसके द्वारा किये गये कब्जे को जबरन फेक दिया गया था जिसके दबंगई के कारण उसे कब्जा नही मिल पाता था। इससे पीड़ित होकर दिब्यांग महिला विमला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायती पत्र भेज दिया था। जिसकी जांचशिकायती पत्र संख्या 30097517001250 के माध्यम से प्रकरण सामने आने पर गहराई से उसकी जांच कराया गया और सच्चाई मिलने पर पुंलिस की मौजूदगी में राजस्वकर्मियों को भेज पैमाईश कराकर उसे मौके पर कब्जा दिलाकर कब्जा का प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया।