SDM ने दिलाया शहीद की पत्नी को कृषि भूमि पर कब्जा, स्मारक व आवास का इंतजार
उमेश गुप्ता.
बिल्थरा रोड शहीद जवान रामप्रवेश यादव के परिवार को प्रशासन की ओर से एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव ने शहादत के करीब सौ दिन बाद कृषि भूमि तो उपलब्ध कराया लेकिन अनेक वादे के पूरा होने का इंतजार शहीद परिवार को अब तक है। देश की अति संवेदनशील जम्मू की सरहद पर सड़क निर्माण की निगरानी के दौरान आतंकी हमले में ग्राम टगुनिया की माटी का लाल शहीद हो गया था।
एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव ने विगत् दिनों राजस्व अधिकारियों संग पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच सीयर ब्लाक के टंगुनिया गांव में करीब 40 डिसमिल की कृषि योग्य भूमि को सबसे पहले अतिक्रमण से मुक्त कराया और शहीद की पत्नी की मौजूदगी में गेहूं की बोवाई भी करा दी। इस दौरान अनेक भू-माफियाओं व दिग्गजों ने भूमि पट्टा व कब्जा के खिलाफ अधिकारियों पर दबाव भी बनाया किंतु अधिकारी सख्ती के साथ खड़ ही नही रहे बल्कि उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने की चेतावनी तक दे डाली।
शहीद की पत्नी चिंता देवी ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद अधिकारियों ने कृषि पट्टा देने के साथ ही कब्जा तो दिला दिया किंतु आवास एवं नौकरी दिलाने को लेकर अधिकारी चुप्पी साध लिये हैं। इधर भाजपा के दिग्गज नेता व मंत्री उपेंद्र तिवारी, सांसद रविन्दर्र कुशवाहा व विधायक धनन्जय कन्नौजिया द्वारा गांव में शहीद के नाम शहीद स्मारक बनाने संबंधित घोषणा के बावजूद अब तक निर्माण नहीं शुरु हो सका है। जिसका ग्रामीणों को आज भी इंतजार है। हालांकि एसडीएम सुशीललाल श्रीवास्तव ने गांव में शहीद स्मारक के निर्माण हेतु स्थल का चयन पहले ही कर लिया था। डीएम सुरेंद्र विक्रम सिंह ने शहीद के नाम गांव में सड़क बनवाने एवं गांव के प्राथमिक स्कूल व चैनपुर गुलौरा स्थित शमशान घाट मुक्तिधाम का नाम शहीद के नाम करने की घोषणा की थी। जिसे लेकर भी लोगों की उत्सुकता है किंतु अब तक गांव के स्कूल के बिल्डिंग के बाहर शहीद का नाम तक नहीं लिखा जा सका।
ज्ञातब्य है कि विगत 20 सितंबर की देर शाम जम्मू में एक सड़क निर्माण की निगरानी के दौरान आतंकी हमले में एसएसबी का जवान रामप्रवेश यादव ग्राम टंगुनिया की शहादत हो गयी थी।