सिवान शहर में स्वच्छता अभियान के तहत जनसमृद्धि ने निकाला जागरूकता रैली
सिवान 25/12/2017 दिन सोमवार को जिले के मालवीय चौक से जनसमृद्धि एक पहल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान रैली निकाला गया।रैली मालवीय चौक से जेपी चौक होते हुए बबुनिया मोड़ तक पैदल पद यात्रा कर के लोगो के बिच अपने आस पास साफ सफाई का संदेश दिया गया। इस दौरान कई स्कूली बच्चे के साथ साथ कई सामाजिक कार्यकर्त्ता और जन सम्रद्धि एक पहल के पूरी टीम इस रैली में शामिल होकर लोगो के बिच साफ सफाई रखने का जागरूक किया।
इस अभियान को सफल बनाने के मुख्य अतिथि के रूप में – बब्लू शाह (उप सभापति),सुनील कुमार, जय प्रकाश गुप्ता,दिवेश गुप्ता एवं जन समृद्धि के कार्यकर्ता – सौरभ श्रीवास्तव,मोहित राज,जय कपूर शुक्ला, रोहन शर्मा,अवधेश ,सुभम सिंह,सुमित,नीरज कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।