दो राज्यों की पुलिस को एक साथ परेशान किया इन प्रशिक्षु चिकित्सको ने

आफताब फारुकी.

इलाहाबाद । आज तक आपने डाक्टरों की लापरवाही से जिन्दा को मुर्दा रूप लेते हुवे सुना होगा, आज एक नया समीकरण जुड़ गया है इस लापरवाही में जिसमे डाक्टरों ने एक मृतक की पहचान ही बदल डाली. मामला स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय का है जहा के जूनियर डाक्टरों की लापरवाही के चलते चौबीस घंटे तक एक मृत महिला का पता खोजने में यूपी और एम.पी की पुलिस ने पसीना बहाया, जबकि महिला बिहार की रहने वाली थी और जूनियर डाक्टरों ने उसको भोपाल की निवासीनी बताया था.

घटना कुछ इस प्रकार है कि उक्त अस्पताल में इलाहाबाद जीआरपी ने 20 दिसम्बर को ट्रेन से गिरकर घायल महिला मधू देवी 38वर्ष पत्नी कपिल देवी निवासी बभनपुर थाना विनीपुर जिला भागलपुर बिहार को भर्ती कराया। जहां उसकी देखरेख करने के लिए उसका 15वर्षीय बेटा राजीव कुमार था। उपचार के दौरान अनजान शहर में खाने व सोने के लिए कपड़ा न होने की वजह से परेशान अपनी मां के पास अपना मोबाइल रखकर अस्पताल से बाहर निकला और वापस अस्पताल नहीं पहुंच सका। इस बीच उपचार के दौरान मधू देवी की 22 दिसम्बर की भोर में मौत हो गयी। आकस्मिक कक्ष में मौजूद लापरवाह बने जूनियर डाक्टरों ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी मरने की सूचना मेमो संख्या 21917 के माध्यम से कोतवाली पुलिस को खबर दिया कि मंजू देवी पत्नी कुजुल देव भभऊगंज, विपुल थाना जिला भागलपुर भोपाल लिखकर भेज दिया।

अब कोतवाली पुलिस मृतका के परिजनों को खबर देने के लिए वारलेस सेट के माध्यम से मध्य प्रदेश की पुलिस से सम्पर्क किया। लेकिन उस नाम पते का कोई प्रमाण पुलिस के हाथ नहीं लग सका। हालांकि खबर छपते ही नींद में सोये जूनियर डाक्टरों की आॅख शनिवार की शाम को खुली। जिसके बाद अपनी गलती सुधारने के लिए एसआरएन के फर्मासिस्ट और जूनियर डाक्टर कोतवाली के एसआरएन चचौकी का चक्कर लगाने लगे।

एसआरएन चौकी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि इस तरह की गलती करना जूनियर डाक्टरों की आम बात हो गई है। पुलिस लापरवाह जूनियर डाक्टरों के चलते पुलिस परेशान होती रहती है। इतना ही नहीं अबतक मृतका मोबाइल भी पुलिस को नहीं सौपा। अस्पताल के कर्मचारी यह रोना रो रहें है कि स्टाफ नर्स का आज अवकाश है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *