तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल
घोसी(मऊ)। गत तीन दिन से जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने भी कक्षा आठ तक स्कूलों की छुंट्टी कर दी है। सर्दी से बचने के लिए उन्हें आग का सहारा लेना पड़ रहा है। सरकारी एवं प्राइवेट कार्यालयों में सर्दी से बचने के लिए रूम हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं लोगों दुकानों व घरों के बाहर आग जलाकर ताप रहे हैं। शाम ढलते ही लोग अपने घरों में ही दुबके जाते है।
गलन भरी ठंड के चलते लोग पूरे दिन ठिठुरते रहे। गलन भरी ठंड पड़ने के बावजूद प्रशासन की ओर से कहीं भी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। तीन दिनों से भगवान भाष्कर के दर्शन नहीं हुए। कोहरा भी अपने पूरे शबाव पर पड़ रहा है। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने कागज के गत्ते व लकड़ी आदि जलाकर ठंड से बचाव करते रहे। सुबह से ही आकाश में धुंध छाया रहा वहीं बर्फीली हवा भी चलती रही। वहीं सड़क किनारे किसी तरह जीवन यापन करने वाले भी ठंड से परेशान दिखे। कोहरे के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। खेती के कार्य में भी परेशानी हो रही है। आलू की फसल को पाला से बचाने के लिए किसान छिड़काव करा रहे हैं।