हज हाउस को भगवा रंग में रंग कर सरकार साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है – AIMIM


आज नूरपुर के मोहल्ला मोहम्मद नगर नूरपुर में Aimim की एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष रिसालत हुसैन की अध्यक्षता में किया गया जिस का संचालन जिला महासचिव मशरूफ कमाल एडवोकेट ने किया. मीटिंग में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हज हाउस को भगवा रंग में रंगने की कड़ी निंदा की गई और इससे सरकार द्वारा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश करार दिया गया.
इस मौके पर सुऐब् अख्तर को नूरपुर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया असलम सैफी को महासचिव सलीम अंसारी को सचिव एवं सादाब को संयुक्त सचिव बनाया गया मीटिंग में सिराज सेफी इरफान रब्बानी डा इब्नै हसन वाजिद मंसूरी जावेद मंसूरी मोहम्मद फहीम कुरैशी हाजी साजिद अजहर कुरैशी आदि मौजूद रहे