श्रद्घालुओं में जगाते रहे स्वच्छता की अलख
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद: माघ मेला क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य सोमवार को श्रद्धालुओं में स्वच्छता की अलख जगाते दिखाई दिए। घाटों पर तैनात सदस्य श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को इधर-उधर गंदगी न करने की सीख दे रहे थे। स्वच्छता को लेकर इस बार माघ मेला क्षेत्र में विशेष फोकस है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू से तैयारी भी की है। मेला क्षेत्र को मच्छर और मक्खी मुक्त रखने के लिए एंटीलार्वा का नियमित छिड़काव किया जा रहा है। जबकि सफाई के लिए करीब पांच सौ सफाईकर्मी लगाए गए हैं, जो दिन में चार बार झाड़ू लगाते हैं।
वहीं, स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग कई स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ले रहा है। जो मुख्य स्नान पर्वो पर प्रत्येक घाटों पर भोर से ही तैनात हो जाते हैं। ये सदस्य पूरी मुस्तैदी से श्रद्धालुओं में स्वच्छता की अलख जगाते रहे। यही नहीं स्नानार्थियों को किसी भी तरह की गंदगी सिर्फ डस्टबिन में ही डालने के लिए प्रेरित करते रहे। अगर कोई भूलवश दोने, कुल्हड़, पॉलीथिन एवं अन्य सामग्री इधर-उधर फेंक दे रहा था तो वह स्वयं उसे हटा देते थे अथवा सफाईकर्मी पहुंचकर उसे उठा लेता था। दुकानदार भी इधर-उधर गंदगी फेंकने को मना करते रहे।