ट्रेनों-बसों से आया रेला, आज वापसी को मारामारी

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : मौनी अमावस्या पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला सोमवार को ट्रेनों और बसों से संगम नगरी पहुंच गया। लखनऊ, फैजाबाद, वाराणसी, मानिकपुर, सतना, कानपुर से आने वाली रूटीन ट्रेनें, मेला स्पेशल गाड़ियां और रोडवेज की बसें खचाखच भरी रहीं। देर शाम तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को सुबह स्नान करने के बाद श्रद्धालु वापस लौटेंगे। उन्हें कोई असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे और रोडवेज ने पूरी तैयारी कर ली है।

श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के सोमवार को संगम नगरी पहुंच जाएं, इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने 14, पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने 10 और उत्तर रेलवे (एनआर) ने तीन मेला स्पेशल गाड़ियां चलाई। इसके अलावा इलाहाबाद जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, इलाहाबाद सिटी स्टेशन पर आने वाली कई रूटीन ट्रेनों का स्टापेज भी बढ़ाया गया था, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा श्रद्धालु आसानी से इलाहाबाद तक पहुंच सकें।

इसके अलावा रोडवेज की दो हजार बसें लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, मीरजापुर आदि शहरों से लगातार आती-जाती रहीं। इलाहाबाद मंडल के डीआरएम संजय कुमार पंकज, एडीआरएम अनिल कुमार द्विवेदी ने इलाहाबाद जंक्शन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उधर, इलाहाबाद परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. हरिश्चंद्र ने झूंसी स्थित बने अस्थाई बस अड्डे पर सभी एआरएम और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके मंगलवार की तैयारी को लेकर चर्चा की।

दोपहर से लेकर आधी रात तक रहेगा दबाव

श्रद्धालु सुबह माघ मेले में स्नान करने के बाद दोपहर से वापस लौटना शुरू करेंगे। इसके लिए रेलवे और रोडवेज ने विशेष तैयारी की है। पूर्व घोषित मेला स्पेशल ट्रेनों के अलावा भी स्पेशल गाड़ियां चलाएगा। इसके लिए अतिरिक्त रेक भी मंगवाए गए हैं। जैसे ही किसी दिशा में जाने वाले श्रद्धालुओं का रेला स्टेशन पर पहुंचेगा, वैसे ही स्पेशल गाड़ी चला दी जाएगी। रोडवेज दो हजार बसें चला रहा है। मंगलवार को रिजर्व में रखी 200 बसें भी चलाई जाएंगी। इलाहाबाद के सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है। अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है। कहीं कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

कहां से कितने बजे चलेगी स्पेशल गाड़ी

इलाहाबाद जंक्शन से कानपुर के लिए ट्रेन

-पहली गाड़ी : सुबह 6.30 बजे
-दूसरी गाड़ी : सुबह 8.30 बजे
-तीसरी गाड़ी : सुबह 10.30 बजे
-चौथी गाड़ी : अपरान्ह 3.30 बजे
-पांचवीं छठी गाड़ी : शाम 6.30 बजे
इलाहाबाद जंक्शन से मुगलसराय के लिए ट्रेन

-पहली गाड़ी : सुबह 8.00 बजे
-दूसरी गाड़ी : सुबह 11.00 बजे
-तीसरी गाड़ी : अपरान्ह् 3.00 बजे
-चौथी गाड़ी : शाम 5.00 बजे
-पांचवीं गाड़ी : शाम 6.30 बजे

जंक्शन से मानिकपुर, सतना, कटरी के लिए ट्रेन

-पहली गाड़ी : दोपहर 12.30 बजे
-दूसरी गाड़ी : दोपहर 2.00 बजे
-तीसरी गाड़ी : शाम 6.00 बजे
-चौथी गाड़ी : शाम 7.30 बजे

इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह के लिए ट्रेन

-पहली गाड़ी : सुबह 9.00 बजे
-दूसरी गाड़ी : दोपहर 3.00 बजे
-तीसरी गाड़ी : रात 10 बजे

प्रयाग जंक्शन से लखनऊ, फैजाबाद के लिए

-पहली गाड़ी : सुबह 10 बजे
-दूसरी गाड़ी : दोपहर 1.00 बजे
-तीसरी गाड़ी : शाम 4.00 बजे
-चौथी गाड़ी : शाम 6.00 बजे
-पांचवीं गाड़ी : रात 9.00 बजे
-छठी गाड़ी : रात 11 बजे

कंट्रोल रूम से लेते रहेंगे पल-पल की खबर

माघ मेले से कितनी भीड़ रेलवे स्टेशनों की तरफ जा रही है, इसके लिए मेले में बने प्रशासन के कंट्रोल रूम से रेलवे अधिकारी पल-पल की खबर लेंगे। स्टेशन पर कब श्रद्धालुओं का प्रवेश रोकना है। उन्हें होल्डिंग एरिया में रखना है। इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को देंगे। पुलिस-प्रशासन और रेलवे में बेहतर समन्वय रहे, इसके लिए अधिकारी सोमवार को आधी रात से लेकर मंगलवार आधी रात तक डटे रहेंगे।

यात्री सीढि़यों पर न बैठे के लिए नियमित उद्घोषणा

यात्री रेलवे स्टेशन पर एफओबी की सीढि़यों पर न बैठें। अगर उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ है तो तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर में संपर्क करें। किसी प्लेटफार्म पर कहां के लिए ट्रेन मिलेगी। इसकी उद्घोषणा नियमित होगी। इसके अलावा टीसी, आरपीएफ और जीआरपी के सिपाही भी श्रद्धालुओं की मदद करेंगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *