उप मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय,पालीटेक्निक कालेज व नव सृजित दो ब्लाको का किया शिलान्यास
इलाहाबाद । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने इलाहाबाद भ्रमण के दौरान आज फूलपुर के नवनिर्मित राजकीय महिला महाविद्यालय एवं सहसों विकास खण्ड तथा श्रृंगवेरपुर मे पालीटेक्निक कालेज एवं नवसृजित विकास खण्ड श्रृंगवेरपुर का शिलान्यास किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। बसंत पंचमी के दिन राजकीय महिला महाविद्यालय का शिलान्यास होने से यहां के बेटिया शिक्षित होकर, आगे बढ़ने का उन्हें अवसर प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में देश को एक शक्तिशाली नेतृत्व मिला हुआ है जिससे देश पूरे विश्व में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास का युग प्रारम्भ हो गया है। जिसमें हर वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद से ही निरन्तर सुधार के कार्य चल रहे है. उन्होंने कहा कि सड़कों को गडढा मुक्त किया जा रहा है जिसमें अधिकांश सड़कों गडढा मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने इसी तरह बिजली की व्यवस्था में सुधार लाते हुए लोगों को बिजली आपूर्ति दी जा रही है। ट्रासफार्मर खराब होने पर अब एक निर्धारित समय सीमा में बदलने दिये जाते है। उन्होंने कहा कि भष्टाचार पर चोट पहुंचाकर निरन्तर मूलभूत सुविधाओं को चुस्त-दुरूस्त किया जा रहा है। आवासहिनों को आवास मिल रहा है तथा इसके साथ-साथ उन्हें शौचालय एवं गैस कनेक्शन भी दिये जा रहे है। गरीबों को राशन की दुकानों से राशन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश मे परिवर्तन लाने का कार्य किया है।
रोजगार के अवसर और लाये जायेंगे तथा सड़कों वृहद जाल बिछाया जायेगा।
उन्होने कहा कि भ्रष्ट्राचार मुक्त विकास किया जा रहा है। 2019 कुम्भ के पहले कई फ्लाईओवरों के निर्माण से जनता को जाम की समस्याओं से निजात मिल जायेगी। सबके साथ सबका विकास के साथ उत्तर प्रदेश को एक उत्तम प्रदेश के रूप में स्थापित किया जायेगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यो में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में गुणवत्ता के साथ हीलाहवाली करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करने पर सम्बन्धित ठेकदार के साथ सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध भी ठोस कार्रवाही की जायेगी। उप मुख्यमंत्री जी के साथ प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने भी जनसभा को के समक्ष केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं विकास के संकल्प को विस्तार से रखा।
उप मुख्यमंत्री इसके बाद मुण्डेरा, सब्जी मंडी गेट नं 1 के सामने इलाहाबाद के शहर पश्चिमी विधान सभा, इलाहाबाद की लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की सड़कों का लोकर्पण किया तथा इसके उपरान्त इलाहाबाद संग्रहालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।