प्रशिक्षु शिक्षकों ने दिया धरना और बनाई मानव श्रृंखला
इलाहाबाद। विगत पाँच दिनों से शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहे लगभग 150 प्रशिक्षु शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय से सुभाष चौराहे तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया। मानव श्रृंखला में महिला प्रशिक्षु शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया और बताया कि अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार तथा माननीय शिक्षा मंत्री से भी गुहार लगा चुकी हैं लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर टाल दिया जाता रहा है। आशीष पाण्डेय, पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, श्रीनाथ जी, रजनी कुशवाहा, सीमा यादव, अजय हंस सहित सैकड़ो लोगो ने मानव श्रृंखला में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षु शिक्षा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने कहा की हम लोगों ने प्रशिक्षु शिक्षक 2011 में चयन के उपरान्त अपनी प्राइवेट नौकरी छोड़ दी थी हमारे मूल प्रमाण पत्र भी विभाग में सत्यापन के लिए जमा है। इसलिए हम किसी दूसरी नौकरी के लिए भी आवेदन नहीं कर सकते। शासन ने 5 माह से हमे लटका रखा है अब हम जाएं तो जाएं कहाँ।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 अंतर्गत वर्ष 2016 में चयनित नौवें बैच के 28 जनपदों के 803 प्रशिक्षु शिक्षक अपना छः मासिक प्रशिक्षण पूर्ण करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा आयोजित प्रशिक्षु शिक्षक लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं जिसका परिणाम दिनांक 30.08.2017 को घोषित किया जा चुका है। नियमानुसार परिणाम घोषित होने के एक माह के अन्दर प्रशिक्षु शिक्षकों की सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त होना चाहिए लेकिन प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा परिणाम आये 5 माह हो गए किन्तु अभी भी प्रशिक्षु शिक्षक मौलिक नियुक्ति से वंचित हैं। प्रक्रिया के अनुसार उपरोक्त प्रशिक्षु शिक्षक नियमानुसार परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर अंतिम रूप से मौलिक नियुक्ति प्रदान किये जाने हेतु समस्त आवयश्यक अहर्ताएं पूर्ण कर चुके हैं।