आस्था : नववर्ष पर हुआ लखनेश्वर महादेव का भव्य अभिषेक
सुबह से ही मठ मंदिरों पर श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
रसड़ा(बलिया)। नववर्ष के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों, गली मुहल्लों को जहां सजा कर रखा गया था, वहीं रसड़ा क्षेत्र में कई प्राचीन मंदिरों पर लोकमंगल की कामना से अनुष्ठान कराये गये। जबकि देवी देवताओं, मठ मजारों आदि जगहों पर लोग मत्था टेककर वर्ष मंगल की भी कामना करते हुए देखे गये। इसी क्रम में क्षेत्र के लखनेश्वरडीह स्थित पौराणिक व प्राचीन शिवमंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजन अर्चन को लगी रही। जबकि यहां प्रातः कालीन की बेला में पूर्व सैंनिक विजयबहादुर चौधरी के संयोजन में लोकमंगल के लिये भगवान श्रीराम, लक्ष्मण द्वारा भूगर्भ में स्थापित (लखनेश्वर महादेव) शिवलिंग की पूजा अर्चना के बाद महामृत्युंजय आदि भोले भंडारी के मंत्रों के साथ उनका रूद्राभिषेक विद्वान पंडित अनिल तिवारी के द्वारा संपन्न कराया गया।
इस दौरान वहां पहुंचे विधायक उमाशंकर सिंह भी बाबा के इस अनुष्ठान में हिस्सा लिये। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित व्यवसायी स्वामीनाथ जी, डा. लालबचन, हरेन्द्र साधू, विरेन्द्र यादव, सुरेश सिंह, हरिंद्र उर्फ गालू, प्रधान प्रतिनिधि हरेन्द्र यादव, पत्रकार संजय शर्मा, योगी स्वामी, चंद्रहंश सिंह, विमलेश पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। तत्पश्चात। आयोजित भव्य भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आयोजित दो गोला बिरहा का लोगों ने देर सांय तक आनंद लिया। कार्यक्रम के चलते पुरे किला परिक्षेत्र में मेला जैसा दृश्य रहा। दूसरी ओर रसड़ा कस्बा स्थित श्रीनाथ बाबा मठ व यहां स्थित मंदिरों पर भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।