40 बीघा गेहूँ का फसल जलमग्न होकर नष्ट
उमेश गुप्ता/ वेद प्रकाश शर्मा
बलिया : नगरा दोहरीघाट पंप कैनाल से निकलने वाली अहिरौला रजवाहा में ओवरफ्लो के चलते खनवर उपाध्यायपुर, गोठवां सोनाडी गांव के किसानों की करीब 40 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न होकर नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है।इस संबंध मे क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर ¨सह द्वारा जिलाधिकारी को सूचना देने के बाद कैनाल से जलापूíत बंद कर दी गई है। जिन किसानों की फसलें जलमग्न हुई हैं उनमें सुग्रीव उपाध्याय, सुभाष ¨सह, बरमेश्वर उपाध्याय, ब्रम्हदेव उपाध्याय, अवधेश उपाध्याय, रामदीन उपाध्याय, ब्यास उपाध्याय, गुड्डू उपाध्याय, तखरकेश्वर ¨सह, राजेंद्र ¨सह, जगदीश ¨सह, इंद्रजीत ¨सह, इंद्रजीत तिवारी आदि दो दर्जन किसान हैं।
कृषकों का आरोप है कि पिछले वर्ष भी ओवरफ्लो होने से फसल नष्ट हुई थी। क्षेत्रवासियों ने खनवर मोड़ के पास नगरा-बलिया मार्ग को घंटो जाम किया था। तत्कालीन उपजिलाधिकारी सहित नहर विभाग के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। आश्वासन भी मिला था कि अब भविष्य में ऐसा नहीं होगा। फिर भी इस साल ओवरफ्लो की घटना हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि विगत 3-4 वर्षों से यह सिलसिला जारी है। संबंधित अधिकारियों से बार-बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है। लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है।
किसानों का यह भी कहना है कि नगरा-बलिया मार्ग पर सेमरी के पास नहर का अंतिम छोर है। उससे आगे पानी के निकास का कोई रास्ता है ही नहीं। हालांकि सड़क के उस पार अवरा ताल है जिसमें नहर के पानी को आसानी से गिराया जा सकता है, ¨कतु बीच में जिन किसानों की जमीन पड़ रही है उन्होंने न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया है।