चितबडागाँव (बलिया) की प्रमुख खबरे संजय राय के साथ
नगर पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास – केशरी नन्दन त्रिपाठी
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित भवानी स्थान के समीप एल,इ,डी लाइट के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया । गौरतलब है कि एल,इ,डी लाइट का उद्धाटन पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने फीता काटकर किया । तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागाँव के नवनिर्वाचित चेयरमैन केशरी नन्दन त्रिपाठी ने जनहित के लिए जिस पुनित कार्य का शुभारंभ किया है यह वास्तव में बहुत ही सराहनीय कार्य है ।जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है । ऐसे में हमारी जब भी जरूरत पडे़ सदैव तैयार रहूंगा । तत्पश्चात नवनिर्वाचित चेयरमैन केशरी नन्दन त्रिपाठी ने भी अपने संबोधन में कहा कि बहुत ही जल्द समस्त नगर पंचायत की चहुंमुखी विकास कराया जाएगा चाहे इसके लिए कुछ भी करना पडे़ ।मौके पर मुख्य रूप से विजय नारायण यादव, चुन्नू दूबे, अभिराम त्रिपाठी, अरूण शंकर तिवारी, आनंद प्रकाश तिवारी उर्फ पिन्टू, विपिन बिहारी लहरी, जमशेद भाई, अफजल अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, धर्मेन्द्र दूबे सहित सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
साइकिल सवार ने वृद्ध को मारा ठोकर – गम्भीर
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित मुख्य बाजार से सटे पीसीओ तिराहे के पास एक साइकिल सवार ने वृद्ध को ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और दांया पैर टुट गया । आनन-फानन में आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर जिला अस्पताल भेजवा दिया । घटना स्थल पर परिजन भी पहुंच गए । घायल वृद्ध कस्बा स्थित वार्ड संख्या – 9 गोखले नगर निवासी 75 वर्षीय परशुराम शर्मा रहे जो अपने निजी कार्य के लिए बाजार में आया हुआ था जो बुरी तरह से चोटिल हो गए ।
हाईटेंशन तार के जद में आकर वृद्धा की मौत
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – नरहीं थाना क्षेत्र के शाहपुर बभनौली ( नई बस्ती ) में बुधवार की सुबह तकरीबन 10:30 बजे खेत में प्याज की बीज की बुआई कर रही 51 वर्षीय वृद्धा के ऊपर खेत के बीचोंबीच से होकर जा रही तार टुट कर गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गयी । इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी । घटना के बारे में बताया जाता है कि शाहपुर बभनौली ( नई बस्ती ) निवासी शनीचरी देवी ( 51) पत्नी कालिका पाल कुछ महिलाओं के साथ खेत में प्याज के बीज की बुआई कर रही थी कि अचानक तार टूट कर गिर गया जिससे मौके पर ही मौत हो गयी । घटनास्थल पर पहुंची नरहीं पुलिस सहित आलाधिकारी भी पहुंच गए तथा शव को कब्जे में लेकर थाने लेकर चली गई तत्पश्चात प॔चनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी । इस भयानक घटना से परिजनों का रोते – रोते बुरा हाल हो गया है । बताया जाता है कि मृतका अपने पीछे चार पुत्री सहित एक पुत्र छोड़ गयी जिससे चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी है ।