बलिया के प्रमुख समाचार अंजनी राय और संजय राय के संग

विकास भवन पर धमके डीएम, गैरहाजिर अधिकारियों व कर्मचारियों का मांगा स्पष्टीकरण

बलिया : समय से कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने मंगलवार को विकास भवन स्थित कार्यालयों के औचक निरीक्षण किया। तकरीबन 11 बजे जिलाधिकारी विकास भवन पर जा धमके। निरीक्षण के दौरान करीब दर्जन भर अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए । सबका एक दिन का वेतन रोकने व उनसे स्पष्टीकरण तलब करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शेराज अहमद का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक अवधेश पांडेय, एडीडीओ (समाज कल्याण) कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रबंधक/सहायक लेखाकार अब्दुल रब ,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कनिष्ठ लेखा लिपिक के पद पर कार्यरत कमलेश कुमार व डीपीआरओ कार्यालय में पत्रवाहक श्रीमती कुसुम पांडे अनुपस्थित मिलीं। इसी प्रकार जिलाधिकारी जब दूसरे ताल पर पहुचे तो वहां मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जीएस द्विवेदी भी गायब मिले। जिला विकलांग जन सशक्तिकरण अधिकारी केके राय तथा अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा वीरपाल राजपूत भी गैरहाजिर थे। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी शशिमौलि मिश्र, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ,व पीडी आरके त्रिपाठी मौजूद रहे।

मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का संचालन गंभीरता से हो : डीएम
पांच प्रभारी चिकित्साधिकारी व बीपीएम पर हो सकती है ठोस कार्रवाई

बलिया : जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि इस कार्यक्रम की लगातार गहन समीक्षा करते रहें। लगातार फीडबैक लेते रहें। जोर देते हुए कहा कि जो भी कर्मचारी इस राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में हीलाहवाली या लापरवाही बरतें, उनके खिलाफ तत्काल कारवाई हो। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में समीक्षा में पाया गया है कि हनुमानगंज, रतसर, बेलहरी व बलिया शहर की स्थिति ठीक नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बेलहरी, गड़वार, हनुमानगंज, रेवती व सोहांव के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, बीसीपीएम तथा बीपीएम के खिलाफ कारवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। अगर इनके कार्यों में सुधार नहीं हुआ तो इनकी संविदा समाप्त करने के लिए मिशन निदेशक को पत्र लिख दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने हनुमानगंज की एएनएम व एचवी का बोनस रोकने के निर्देश दिए हैं। बहुत खराब परफारमेंस वाली संबंधित आशा बहूओं को टर्मिनेट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने टीकाकरण अभियान के सम्बंध में निर्देश दिए हैं कि आशा बहू, एएनएम व आंगनवाड़ी सही सही ड्यू लिस्ट समय से तैयार करें ।टीकाकरण में लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य में नहीं होगी ।सभी लक्षित बच्चों को कवर किया जाए।

एनपीए समाधान योजना सम्बन्धी बैठक 11 को

बलिया : मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार ने बताया है कि लघु एवं सीमांत किसानों के एनपीए में वर्गीकृत फसल ऋण के संबंध में एनपीए समाधान योजना से संबंधित सहकारी बैंक के पात्र सदस्यों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण के अवशेष प्राप्त डाटा को सत्यापन के बाद की अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में 11 जनवरी को अपराह्न 3 बजे से विकास भवन सभागार में आहूत की गई है।

विश्व कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए करें संपर्क

बलिया : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया है कि विश्व कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 9 जनवरी से 12 जनवरी तक व्यवसाय इलेक्ट्रिकल ,इंस्टालेशन वेल्डिंग, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, हेयर एंड स्किन केयर ,फैशन टेक्नोलॉजी के जानकार पुरुष और महिलाएं, जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 1997 को या बाद में हो ,संस्थान के अनुदेशक मनीष कुमार पांडे से संपर्क कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। इस बारे मे विस्तृत जानकारी मोबाइल नंबर 7275719162 से की जा सकती है।

डीएम के निर्देश पर चला मिठाई की दुकानों पर छापेमारी अभियान

बलिया : जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड पर योगेंद्र प्रसाद एवं जितेंद्र गुप्ता की दुकान पर जांच की। इस दौरान खुले में बिक्री के लिए प्रदर्शित 6 किलोग्राम इमरती एवं रंगीन चटनी लगभग 10 लीटर नष्ट कराया गया। इसी क्रम में स्टेशन रोड स्थित गुरुदयाल प्रसाद, शिवजी प्रसाद, संदीप गुप्ता, बयासी स्थित संतोष गुप्ता, बंटी सिंह, छोटेलाल साहनी व माल गोदाम रोड स्थित बरमेश्वर प्रसाद, प्रहलाद केसरी, हल्दी स्थित रामजी प्रसाद, सत्य नारायण गुप्ता एवं जानाड़ी से सोनेपति पाल, बसारिकापुर से प्रदीप गुप्ता की दुकान से खुले में बिक्री हेतु प्रदर्शित लगभग 52 किग्रा इमरती, 25 किग्रा बर्फी, 10 किग्रा लड्डू व समोसा नष्ट कराया गया। साथ ही साथ खाद्य पदार्थ को ढक कर बेचने तथा प्रिंटेड पेपर पर न रखकर बेचने की सख्त हिदायत दी गई। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, नरेंद्र कुमार, विपिन कुमार गिरी आदि थे।

गड़वार बलिया-लगातार ठंड का कहर जारी है सुबह घने कोहरे में वाहनों का आने जाने में दिक्कत के साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी है।वाहन लाइट जलाकर चालक चला रहे है।स्थानीय कस्बा तथा अन्य जगहों पर इस कड़ाके की ठंड में कही भी अलाव जलाने की व्यवस्था नही है जिससे कि आम लोगो को राहत मिल सके।सार्वजनिक जगहों पर अलाव आवश्यक है।

गड़वार बलिया-क्षेत्र में विद्युत अनियमतता व जर्जर तारो की फाल्ट से आपूर्ति बाधित होने से विद्युत उपभोक्ता भीषण ठंड के कहर के साथ विद्युत आपूर्ति ठप होने से कष्टकारी हो गया है।इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेकार साबित हो रहे है।बिजली कब आएगी ,कब जाएगी इसका ठिकाना नही है।रात में गायब रहना दिन में आना जाना आम बात हो गयी है।ठंड में कर्मचारियों का समय फाल्ट खोजने में ही लग जा रहा है।लम्बे समय से मांग के बावजूद ये जर्जर तार नही बदले गए जिसके टूटने की समस्या रहती है और आपूर्ति बाधित हो जा रही है,जिससे विद्युत उपभोक्ता परेशान है।भीषण ठंड के कहर के साथ विद्युत आपूर्ति ठप होना कष्टकारी हो गया है।इसके नियमित विद्युत आपूर्ति व जर्जर तारों को बदलने की मांग उपभोक्ताओ ने की है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *