क्या कामयाब है बिहार में शराब बंदी…? फिर पकड़ी गई बिहार में शराब
साकिब अहमद.
बिहार सरकार शराबबंदी को लेकर लाख कोशिश कर ले मगर बिहार में शराब कहीं ना कहीं से रोज पकड़े जा रहे हैं आज सिवान में फिर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापे मारी कर नहर में रखे गऐ 150 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया आप को बता दें की यह शराब भगवानपुर थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव के नहर में छिपा कर रखी गई थी जो भगवानपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रो में तस्करी के लिए रखी गई थी हालांकि पुलिस को देख कर तस्कर फरार हो गए वही पुलिस शराब को जप्त कर जांच में जुट गई है आखिर कार शराब किस के दोडा रखी थी और सप्लाई कहा कहा होता है