बिहार: पीएम के खिलाफ व्हाट्सएप करनेवाला इंस्पेक्टर सस्पेंड

गोपाल जी,

भागलपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो व मैसेज डालना खगड़िया के इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया. शिकायत होने के बाद मुंगेर व भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास वैभव ने 108 घंटे में उक्त मामले की जांच कराने के बाद दोषी इंस्पेक्टर मो इस्लाम अंसारी काे सस्पेंड कर दिया. साथ ही डीआइजी ने एसपी खगड़िया को निर्देश दिया कि सस्पेंड इंस्पेक्टर के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण नियमावली 2006) के तहत विहित प्रपत्र क में आरोप प्रारूप गठित कर उनके अवलोकन के लिए भेजा जाये.

सफाई में बोले इंस्पेक्टर, पोते के हाथ से उनके मोबाइल से चला गया मैसेज

आलोक कुमार विद्यार्थी द्वारा की गयी शिकायत के बाबत एसपी खगड़िया ने बताया कि खगड़िया के सदर एसडीपीओ ने शिकायत की जांच की. जांच रिपोर्ट में बताया गया कि पांच जनवरी 2018 को सुबह करीब 8.32 बजे जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के व्हाट्सएप ग्रुप पर पुलिस निरीक्षक मो इस्लाम अंसारी द्वारा उनके मोबाइल नंबर 9939815000 से एक आपत्तिजनक फोटो व मैसेज पोस्ट किया गया. उक्त फोटो में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर न केवल आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया गया था बल्कि उनके बारे में आपत्तिजनक टेक्स्ट मैसेज भी किया गया था. जांच में पाया गया कि उक्त नंबर इंस्पेक्टर मो इस्लाम अंसारी का ही है.

सफाई में इंस्पेक्टर अंसारी ने उनके पोते का उनके मोबाइल पर हाथ दब जाने के कारण उक्त व्हाट्सएप मैसेज वायरल हो जाने की बात कही. ऐसे में इंस्पेक्टर खगड़िया द्वारा सरकारी सेवा में रहते हुए भारत के प्रधानमंत्री के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी किया जाना इनके स्वेच्छाचारिता, घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता को दर्शाता है.

सस्पेंड होने तक पुलिस केंद्र खगड़िया से अटैच रहेंगे इंस्पेक्टर

एसपी खगड़िया द्वारा जारी जांच रिपोर्ट के आधार पर डीआइजी विकास वैभव ने मंगलवार की देर रात इंस्पेक्टर मो इस्लाम अंसारी को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश जारी कर दिया. साथ ही आदेश दिया कि जब तक वह सस्पेंड रहेेंगे तब तक पुलिस केंद्र खगड़िया से अटैच रहेंगे.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *