सामूहिक प्रयास एवं जन सहभागिता से 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण होगा ऐतिहासिक-डीएम

नगर भवन में आयोजित बैठक में सैंकड़ों लोगों ने बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में लिया शपथ

सुमित / सन्नी

नवादा :- सामूहिक प्रयास एवं व्यापक जन सहभागिता से 21 जनवरी को जिले में ऐतिहासिक होगा मानव श्रृंखला का निर्माण। उक्त बातें डीएम कौषल कुमार ने नगर भवन नवादा में मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों, कर्मियों एवं पदाधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि अल्प सूचना में इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति यह बताती है कि निष्चित तौर पर बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में जिले में विषाल मानव श्रृंखला का निर्माण होगा।

डीएम ने कहा कि कुल 11 रूटों पर 303 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने विस्तार से सभी रूटों के संबंध में जानकारी दी। डीएम ने उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन से संबंधित शपथ भी दिलवायी। उन्होंने अपने संबोधन में जिलेवासियों से अपील किया कि अपने साथ-साथ अपने सभी सगे संबंधियों को भी मानव श्रृंखला में भाग लेने हेतु प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ कानून के द्वारा समाजिक कुरीतियों को जड़ से हम नहीं मिटा सकते बल्कि व्यापक जन सहभागिता एवं जन जागरूकता के द्वारा ही समाजिक कुरीतियां को जड़ से मिटा सकते हैं। इसके पूर्व उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा एक समाजिक अभिषाप है और इस समाजिक अभिषाप को सामूहिक प्रयास से ही मिटाया जा सकता है।

उन्होंने ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि का हवाला देते हुए राजाराम मोहन राय जैसे समाज सुधारकों के कार्याें पर प्रकाष भी डाला। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा राजेष कुमार ने कहा कि यह सिर्फ सरकारी कार्यक्रम नहीं है बल्कि हम सभी का एक समाजिक उत्तरदायित्व भी है जिसे हमें हर हाल में निभाना ही होगा। उर्दू मध्य विद्यालय वारिसलीगंज के षिक्षक मो0 जहांगीर आलम ने अपने संबोधन से उपस्थित लोगों में जोष उत्पन्न कर दिया। उन्होंने कहा कि हम बदलेंगे तभी ही यह जग बदलेगा, तालिम आयेगी लोग जागरूक होंगे माहौल बदलेगा और कुरीतियां स्वतः समाप्त हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि समाजिक कुरीतियां किसी एक कौम या जाति को प्रभावित नहीं करती बल्कि समस्त समाज को प्रभावित करती है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील किया कि आइये हम सब मिलकर समाजिक कुरीतियों पर मजबूत प्रहार करें ताकि विकसित बिहार में एक विकसित समाज का निर्माण हो। सीडीपीओ नवादा, बीडीओ नवादा सहित कई जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी अपने संबोधन से उत्साह का वातावरण उत्पन्न किया। डीपीआरओ परिमल कुमार ने उपस्थित सभी आगन्तुकों का बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला की सफलता हेतु इस कार्यक्रम में सक्रिय एवं उत्साहजनक उपस्थिति हेतु धन्यवाद दिया और सभी उपस्थित लोगों से जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में 21 जनवरी को मानव श्रृंखला के निर्माण में सक्रिय भागीदारी का अपील भी किया।

गौरतलव हो कि पूरे बिहार के साथ-साथ नवादा जिले में भी मानव श्रृंखला के निर्माण को लेकर पूरे जिले में उत्साह का वातावरण अभी से ही बनने लगा है। सम्पूर्ण जिला वासी अपने-अपने स्तर से बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन जैसी समाजिक बुराई के विरूद्ध आयोजित मानव श्रृंखला में भाग लेने हेतु तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा राजेष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय उपसमाहर्त्ता मंजुषा चंद्रा, डीपीओ आइसीडीएस षिवगतुल्लाह, डीपीओ भूषण कुमार, साक्षरता समन्वयक आलोक कुमार सहित जिले के सभी अधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, पीओ, जीविका, साक्षरता एवं काफी संख्या में जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *