जरूरतमंद लोगो के बीच कृष्णमोहन फाउण्डेसन के द्वारा बांटे गये कम्बल
साकिब अहमद
सीवान। जिले के जीरादेई प्रखंड के अंतर्गत जामापुर गॉव मे कृष्णमोहन फाउण्डेसन समाज सेवी संस्था के सौजन्य से इस कपकपाती ठंड मे दान का महापर्व मकर संक्राती के अवसर पर जरूरतमंद गरीबो के बीच कम्बल व तिलकुट का वितरण किया गया। डा दिनेन्द्र ने कहा की वितरण से पहले अपने दादाजी व दादी जी स्वर्गीय लक्ष्मी मिश्र व स्वर्गीय गणेशा देवी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण किया गया , डा दिनेन्द्र ने बताया की जननी-जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’ अर्थात् जननी (माता) और जन्मभूमि का स्थान स्वर्ग से भी श्रेष्ठ एवं महान है ।
हमारे वेद पुराण तथा धर्मग्रंथ सदियों से दोनों की महिमा का बखान करते रहे हैं ।जन्मदात्री की तरह ही जन्मभूमि का स्थान भी श्रेष्ठ है जन्मभूमि भी तो माता का ही एक रूप है जहाँ हम हँसते-खेलते हुए बड़े होते हैं । उसी का अन्न खाकर हमारे शरीर और मस्तिष्क का विकास होता है । जन्मभूमि की संस्कृति और परंपरा हमारे चरित्र के निर्माण में प्रमुख भूमिका अदा करती है ।अत: जिस प्रकार हम अपनी जननी से लगाव रखते हैं तथा उसके प्रति सम्मान प्रकट करते हैं उसी प्रकार यह जन्मभूमि भी हमारे लिए उतनी ही वंदनीय है इसकी रक्षा और सम्मान हमारा कर्तव्य है इसकी रक्षा के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए, चुकी डॉ दिनेन्द्र का पैतृक गॉव जामापुर है इसलिए उसे स्वर्ग से बढकर बताया शहर के होमियोपैथीक चिकित्सक डॉ अविनाश चन्द्र ने कहा कि कड़ाके की इस ठंड में कंबल मिलने से ठिठुरते गरीबों को थोड़ी राहत मिलेगी। वही संस्था के संरक्षक सेवानिवृत प्रधानाचार्य कृष्णमोहन मिश्र ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही मानवता की असली सेवा है।मौके पर उपस्थित व्यास मनोज मिश्र, राजीव, मिश्र,सुरेन्द्र सिंह , परशुराम चौधरी, चन्द्रमा सिंह, सुमन रॉय, राजु यादव ,गुड्डु चौधरी, जावेद अख़तर निजामुद्दीन राजा,रविश मिश्र, भुपेन्द्र मिश्र, व स्थानीय लोगो का सराहनीय योगदान रहा