कही सफल तो कही असफल रही मानव श्रृंखला
सिवान- दहेज मुक्त और बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला सिवान में कही सफल तो कही असफल रहा पिछले साल के अपेक्षा इस बार सिवान में आमजन इस मानव श्रृंखला में भाग नही लिए दिखे ,केवल स्कूल के बच्चे और सरकार के कर्मचारियों के बदौलत ही मानव श्रृंखला को बनाने में जुटे रहे।
हालांकि इस मानव शृंखला में सिवान के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार समेत एनडीए के सभी नेतावों मौजूद रहे ,हद तो तब होगया जब इस ठंड में छोटे छोटे बच्चे लाइन में खड़े दिखे ओर कही ठंड से कापते हुए नजर आए ।हलाकि प्रशासनिक व्यवस्था में कोई कमी नही दिखी लेकिन सिवान के जिलाधिकारी,सिवान एसपी समेत सभी आलाधिकारी अपने ड्यूटी बजाते रहे ताकि किसी तरह का कोई समस्या उत्पन न हो जाये ।ग़ौरतलब हो की बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने पिछले वर्ष नशा मुफ़्त को ले कर बिहार राज्य में ब्यापिक मानवों श्रंखला बनाई थी जो सफल बताया गया था, लेकिन दहेज मुफ़्त और नशा मुफ़्त के विरोध में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया उसने कही सफल तो कही असफल के रूप में देखा गया! मानव श्रृंखला में शामिल हुए पर्यटन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने मीडिया से बात करते हुवे कहा कि शराब लोग पी रहे है लेकिन चोरी छुपे पी रहे है